JSSC PGT RESULTS 2023 OUT | Cut Off Marks | Download Results |JSSC ने अभी - अभी जारी किया रिजल्ट @jssc.nic.in... जल्दी देखें
JSSC PGT RESULTS 2023 OUT | Cut Off Marks | Download Results |JSSC ने अभी - अभी जारी किया रिजल्ट @jssc.nic.in... जल्दी देखें
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परीक्षाफल जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किन विषयों का परीक्षाफल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी किया गया है | इस आर्टिकल को पूरा जरूर देखें!
JSSC PGT RESULTS 2023 OUT :
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग भर्ती) (विज्ञापन संख्या- 02/2023 एव 03/2023) के अन्तर्गत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक भौतिक शास्त्र के पदों पर मेधाक्रमानुसार चयनित अभ्यर्थियों का अनुक्रमांकवार परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है | जिसे आप हमारा टेलीग्राम चैनल https://t.me/MathsManthanbyrkv और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.gov.in पर जाकर परीक्षाफल डाउनलोड करके देख सकते हैं |
आपको हम बता दूँ कि सरकारी नौकरियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हम अपने टेलीग्राम पर अपडेट करते रहते हैं, आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप https://t.me/MathsManthanbyrkv जरूर जॉइन करें ताकि आपको समय पर सटीक जानकारी मिल सकें |
JSSC PGT RESULTS 2023 :
IMPORTANT POINTS :
👉 WP(S) No. 2113/2023 मनोज वर्मा एवं अन्य बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा पारित अंतरिम आदेश के आलोक में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अन्तर्गत की गई कोई भी नियुक्ति माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश के फलाफल से प्रभावित होगी।
👉 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (भौतिक शास्त्र) अन्तर्गत अधियाचित रिक्तियों (सीधी भर्ती एवं सीमित भत्ती) के विरूद्ध शैक्षणिक अहर्ता एवं अन्य कतिपय कारणों से लंबित रखे गये 27 (सताईस) अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आयोग द्वारा विवचनोंपरान्त निर्णय लेकर प्रकाशित किया जायेगा।
👉कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक सभी विषयों के अन्तर्गत अधियाचित रिक्तियों के विरूद्ध परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत प्रकाशित की जायेगी।
JSSC PGT RESULTS 2023 UPDATES :
आपको बता दूँ कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान का परीक्षाफल जारी किया था | अभी तक आयोग के द्वारा चार विषयों के परीक्षाफल जारी किया जा चुका है और बचे हुए विषयों का परीक्षाफल भी बहुत जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा |
JSSC PGT RESULTS UPDATE 2023 :
सरकारी नौकरियों से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारा वेबसाइट www.selfstudylover.in को Follow जरूर करें और इसे शेयर भी करें | हमारा प्रयास है कि आपको समय पर सबसे पहले जानकारी सटीक जानकारी प्रदान करें |
धन्यवाद!!