JPSC (Prelims) Exam 2024 Postpone : 11th JPSC के अभ्यर्थियों द्वारा आज चलाया जाएगा ट्विटर अभियान... जाने क्या है मामला..
JPSC (Prelims) Exam 2024 Postpone : 11th JPSC के अभ्यर्थियों द्वारा आज चलाया जाएगा ट्विटर अभियान... जाने क्या है मामला..
Breaking News : आज 15 मार्च 2024 को 11th JPSC 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कराने के लिए ट्विटर अभियान रखा गया है | यह ट्विटर अभियान झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली 11वीं सिविक सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा को रोकने के लिए रखा गया है | आखिर क्या मामला है इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी साझा करेंगे | आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें!
Jharkhand JPSC Exam Date 2024 :
क्या है मामला :
मामला यह है कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं सिविल सर्विस के लिए 27 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी किया था, जिसमें ये बताया गया था कि 11th JPSC का ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक लिया जाएगा | साथ ही साथ झारखंड लोक सेवा आयोग ने 11वीं सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा की सम्भावित तिथि 17 मार्च 2024 निर्धारित किया था | ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया के अंतिम दिनों में आयोग के वेबसाइट पर समस्याएं होने लगी | इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा शिकायत करने पर आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाते हुए 3 मार्च 2024 तक कर दिया था |
JPSC Admit Card 2024 Released :
मुद्दा : 11th JPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के संबंध में आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह सूचना जारी किया था कि अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र की आवंटित जिला दिनांक 10 मार्च और 11 मार्च 2024 को आयोग के अधिकृत वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं | साथ ही साथ 12 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
https://ccsc.digitalexamregistration.com/#/home/login
JPSC Admit Card 2024 Download कैसे करें?
JPSC PT Admit Card 2024 Download करने के लिए उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना Candidate I'd/Email I'd /Phone No और पासवर्ड डालें |पासवर्ड डालते ही आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमें आप देख पाएंगे Download Admit Card सेक्शन | उसपे क्लिक करते ही आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगेगा | अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो Forget पासवर्ड पर जाकर अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं |